*विभोर अग्रवाल
देखकर रोज बढ़ती संख्या
दिल मेरा घबराता जाये
कैसे समझाऊ तुम्हे
केवल घर रहना ही एक उपाय
मत भूलो पुरानी गलतियां
समय रहते सबक लिया जाये
अमेरिका ने की थी वो ही गलतियां
आज वो डूबा जाये
ऎ मेरे देश के इंसा
आज मान ले मेरी बात
कर ले लॉकडाउन का पालन
वरना बातों मे ही किया जायेगा याद
*विभोर अग्रवाल
धामपुर जिला बिजनौर
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/ रचनाएँ/ समाचार अब नये वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.com
0 टिप्पणियाँ