*डॉ तनुजा कदरे
एक दिया कर्तव्य व कर्म का,एक दिया सर्व धर्म का
एक दिया संस्कार का,एक दिया अधिकार का,
एक दिया एकता का ,एक दिया अखंडता का
एक दिया संघर्ष का एक दिया उत्कर्ष का
एक दिया सम्मान काएक दिया अभिमान का
एक दिया प्रीत का, एक दिया जीत का
.....आओ मिलकर जलाए , हम सब भारतवासी
एक दिया नवचेतन हो,एक दिया पावन मन हो
एक दिया अविरल क्षण हो, एक दिया स्नेह कन हो
एक दिया जब प्रज्वल हो सारा जग उससे उज्ज्वल हो
एक दिया जब जले यहां तब विश्व शांति से खिले जहां
एक दिया जले मानवता का, करे अंत जो दानवता का
.... आओ मिलकर जलाए ,हम सब हिन्दनिवासी
*डॉ तनुजा कदरे, उज्जैन
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/ रचनाएँ/ समाचार अब नये वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.com
0 टिप्पणियाँ