Subscribe Us

पॉच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट



*संजय वर्मा "दृष्टि "


कोरोना संकट से निपटने के लिए
चारों दिशाओं में प्रकाश फैलाने की बात है
पॉच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट तक
सभी लाईट बन्द कर खड़े रहकर
मोमबत्ती, दिया,टार्च, मोबाईल की
लाईट जलाने की रात है
कोरोना संकट से निपटने के लिए
चारों दिशाओं में प्रकाश फैलाने की बात है
आकाश में लगते चाँद -सितारों से दिये खास है
दीयों का जमीं पर जलने का भी तो एक राज है
मानाकि रोशनी से भागता है दु:खों का अँधेरा
रोशनी में कोरेना भगाने का यही तो रिवाज है
टिम -टिमाते हुए दीयों से घर- घर में रोशनी है
संक्रमण शीघ्र हो दूर हमसब की ये आवाज है



*संजय वर्मा "दृष्टि "
मनावर जिला -धार


 


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/ रचनाएँ/ समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखे-  http://shashwatsrijan.com



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ