Subscribe Us

मिलकर कदम बढ़ाना होगा



*प्रीति शर्मा "असीम "

 

मिलकर कदम बढ़ाना होगा। 

सृष्टि पर आए संकट से ,

सबको हमें बचाना होगा ।।

 

कोरोना को विध्वंस करके ,

जगत को,

वायरस मुक्त बनाना होगा ।।

संपूर्ण जगत के हर मानव को, 

अब, मिलकर 

कदम से कदम बढ़ाना होगा।।

 

सृष्टि पर आए संकट से ,

सबको हमें बचाना होगा।

 

स्वच्छता का ध्यान ,

अब रखना होगा।

जनसंख्या विस्फोट,

को भी मथना होगा। 

बढ़ते कचरे को,

भी थमना होगा।

मिलकर कदम बढ़ाना होगा

 

तरक्की की अंधी दौड़ में ,

मशीनी मानव बनती दुनिया को, 

मानवीय चिंतन का ,

सबक सिखाना होगा।

 

संपूर्ण जगत के हर मानव को ,

अब मिलकर ,

कदम से कदम बढ़ाना होगा।

 

जीवन पर जो संकट बना है। 

उसका हल ...........

अब सावधानी से पाना होगा ।

 

फिर से जीवन सजल हो ,

पावन धरा पर ,

सबको 

मिलकर कदम बढ़ाना होगा।

 

*प्रीति शर्मा "असीम "

नालागढ़ हिमाचल प्रदेश

 


साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/ रचनाएँ/ समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखे-  http://shashwatsrijan.com



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ