Subscribe Us

काश



नेहा सुराना भंडारी


काश ज़िन्दगी सूरज की किरण सी होती 


वेसे तो सफ़ेद पर चश्मे से देखो तो सतरंगी


जहाँ लाल सी अभिलाषा होती 


और नीला सा अभिमान


जहाँ पीला रंग हँसी बिखेरता 


और नीलम सा होता सम्मान


जहाँ नारंगी सी चंचलता भी होती


और दिल में हरी सी उड़ान 


दानिश जो बेंगनी सा खिलता 


बिना कोई शर्त या अनुमान


जहाँ अंधेरे में भी रोशनी बिखरी होती


जो आँखो की दहलीज़ पर चमक सी मिलती।


कभी कभी ख़ामोशी भी गा उठती


और कानो में सुर घोल देती


जब गुफ़्तगू करने के लिए लम्हे नहीं ढूँढने पड़ते


और हँसी के लिए लतीफ़ो के ग़ुलाम नहीं होते


जब काला रंग भी सितारों सी रात लगता 


और रंगो का मेला भी पाक साफ़ होता। 


*नेहा सुराना भंडारी


 




साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/ रचनाएँ/ समाचार अब नये वेब पोर्टल  शाश्वत सृजन पर देखे-  http://shashwatsrijan.com



 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ