भोपाल। नोवल सोशल फाउण्डेशन की एक्सट्रा चाइल्डहुड गतिविधि के अन्तर्गत 16 फरवरी को हिन्दी भवन के नरेश मेहता गोष्ठी कक्ष में आयोजित आर्टिस्ट मीट में शहर के युवा कलाकारों ने कार्टून और चित्रकला की बारीकियां सीखीं। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में जाने-माने कार्टूनिस्ट हरिओम तिवारी एवं मशहूर चित्रकार हरिकांत दुबे ने युवा चित्रकारों एवं कलाकारों का मार्गदर्शन किया। हरिओम तिवारी ने सिखाया कि कार्टून बनाने में किन-किन बातों का ध्यान रखा जाए तथा एक अच्छा कार्टून बनाने के लिए समाज में हो रही घटनाओं को देखने का हमारा नज़रिया कार्टून बनाने के आधार पर कैसा हो। वहीं हरिकांत दुबे ने लाइव चित्रकला, चारकोल से स्कैचिंग एवं पोटेट्र बनाने की बारीकियों से अवगत कराया।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक संजीव दुबे ने कहा कि हमारी यह दूसरी आर्टिस्ट मीट है और इसमें यह विचार निकल कर आया है कि वकीलों, डाक्टर, पत्रकारों आदि के प्रोफेशन दर्शाने वाले लोगो तो होते हैं, लेकिन किसी आर्टिस्ट को दर्शाने के लिए कोई लोगो नहीं होता। आने वाले समय में कलाकारों के लिए लोगो डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन संस्था द्वारा बड़े स्तर पर किया जाएगा। कार्यशाला के अंत में आर्टिस्ट के लिए प्रतीकात्मक लोगो का लोकार्पण मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर हरिओम ने लाइव कार्टून एवं हरिकांत ने लाइव पोट्रेट बनाया। कार्यशाला में शहर के 40 से अधिक युवा चित्रकार एवं कलाकार उपस्थित रहे।
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/ रचनाएँ/ समाचार अब नये वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.com
0 टिप्पणियाँ