*विक्रम कुमार*
उलझे हुए जीवन की लाचारियों में खोया हूं
भूला नहीं हूं दोस्त जिम्मेदारियों में खोया हूं
हमने साथ जो गुजारे थे वो जमाने अब नहीं
पहले से वो फुरसतों के दिन पुराने अब नहीं
उलझे हुए अब हम भी हैं व्यस्त हो तुम भी
बचपने भरे हुए वो दिन सुहाने अब नहीं
अब दुनिया की रची दुनियादारियों में खोया हूं
भूला नहीं हूं दोस्त जिम्मेदारियों में खोया हूं
मां बाप ने बड़े जतन से हम सभी को पाला है
भाई बहन के साथ ने हर पल हमें संभाला है
वो छोड़ के घर बार अपना सात जन्मों के लिए
हाथ अपना पत्नी ने हाथों में मेरे डाला है
सोचकर यही मैं रिश्तेदारियों में खोया हूं
भूला नहीं हूं दोस्त जिम्मेदारियों में खोया हूं
प्रेम जो था दोस्ती का वो कभी न टूटेगा
मेल दिल से दिल का ये कभी न टूटेगा
दोस्त थे दोस्त हैं दोस्त रहेंगे सदा
रिश्ता है अपना जो ये कभी न टूटेगा
अपने दिल की मैं पहरेदारियों में खोया हूं
भूला नहीं हूं दोस्त जिम्मेदारियों में खोया हूं
भूला नहीं हूं दोस्त जिम्मेदारियों में खोया हूं
*विक्रम कुमार
मनोरा, वैशाली
अब नये रूप में वेब संस्करण शाश्वत सृजन देखे
शब्द प्रवाह में प्रकाशित आलेख/रचना/समाचार पर आपकी महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया का स्वागत है-
अपने विचार भेजने के लिए मेल करे- shabdpravah.ujjain@gmail.com
या whatsapp करे 09406649733
0 टिप्पणियाँ