*डॉ साधना गुप्ता*
सोयी मानवता को जगाने को,
पश्चिमी विपरीत बयार से
संस्कृति को बचाने को
मेरे शब्दों को धार दो,
शक्ति दो,करूणा की पुकार दो-
मचा सके जो आतताइयों में हाहाकार
नारी की अस्मिता रक्षार्थ
अग्रजों के सम्मानार्थ
अनुजों के स्नेहार्थ,
मेरे शब्दों को ज्ञान दो-
कर सके जो सत-असत का भान
अपने पराए की पहचान
जीवन लक्ष्य प्रति सावधान,
मेरे शब्दों को दो सँवार-
दे सके जो बच्चों को संस्कार
युवाओं को परिवार
बुजुर्गों को प्यार
शारदे, मेरे शब्दों को प्रवाह दो।
*डॉ साधना गुप्ता
मंगलपुरा, टेक, झालवाड़ 326001 राजस्थान
मो,9530350325
अब नये रूप में वेब संस्करण शाश्वत सृजन देखे
शब्द प्रवाह में प्रकाशित आलेख/रचना/समाचार पर आपकी महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया का स्वागत है-
अपने विचार भेजने के लिए मेल करे- shabdpravah.ujjain@gmail.com
या whatsapp करे 09406649733
0 टिप्पणियाँ