भवानीमंडी।अखिल भारतीय साहित्य परिषद और पेंशनर विभाग के तत्वावधान में पैंशनर समाज भवन ,सिरोही में जिला कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार सौलंकी की अध्यक्षता में काव्य गोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया ! कार्यक्रम में सिरोही जिले के साहित्यकार बंधुओं की उपस्थिति में साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित काव्य संग्रह " काव्य मेघ " का विमोचन किया गया ! संचालन कृषि निदेशक, सिरोही श्री प्रकाश चन्द्र गुप्ता द्वारा किया गया ! कार्यक्रम में करण सिंह राठौर दिलीप सिंह दीपक ,मोहन लाल माली , डॉ. वीरेन्द्र महात्मा . डॉ. विभा सक्सेना, श्रीमती शकुन्तला गौड शकुन, श्री सोमसाहिल, श्री शम्मी शम्स, श्री मोहम्मद हमसर, प्रो कुन्दनानी , रमेश कोठारी, राजेश सैन, प्रवीणसिंह सिंदल, दिनेश शर्मा. इस्हाक आलम, नरेन्द्र जैन , महेन्द्र गर्ग का काव्यपाठ अविस्मरणीय रहा !
अब नये रूप में वेब संस्करण शाश्वत सृजन देखे
शब्द प्रवाह में प्रकाशित आलेख/रचना/समाचार पर आपकी महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया का स्वागत है-
अपने विचार भेजने के लिए मेल करे- shabdpravah.ujjain@gmail.com
या whatsapp करे 09406649733
0 टिप्पणियाँ