*टीकम चन्दर ढोडरिया*
जय श्री राम
कण-कण में व्यापे
जय श्री राम
रज-कण में
केवट ने है देखे
जय श्री राम
जूठे बेरो में
मीठे शबरी वाले
जय श्री राम
सबके काम
सँवारे हर पल
जय श्री राम
सब जन के
पालन कर्ता प्रभु
जय श्री राम
उर में मेरे
हर पल बसते
जय श्री राम
हम सबके
आदर्श है नायक
जय श्री राम
करें नमन
मुख से सब बोल
जय श्री राम
*टीकम चन्दर ढोडरिया, छबड़ा जिला बांरा,राजस्थान
शब्द प्रवाह में प्रकाशित आलेख/रचना/समाचार पर आपकी महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया का स्वागत है-
अपने विचार भेजने के लिए मेल करे- shabdpravah.ujjain@gmail.com
या whatsapp करे 09406649733
0 टिप्पणियाँ