कटनी। अजमेर में संपन्न पांचवे ' आचार्य रत्नलाल विद्यानुग स्मृति अखिल भारतीय बाल साहित्य प्रतियोगिता ' के अंतर्गत बाल कहानी श्रेणी में कटनी नगर की सुविख्यात कवयित्री , कथाकार एवं बाल साहित्यकार राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत शिक्षिका डॉ. सुधा गुप्ता ' अमृता ' को शब्द निष्ठा 2019 तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया l डॉ. अखिलेश पालरिया के भव्य ऑडिटोरियम , ' कला रत्न भवन ' में शब्द निष्ठा सम्मान समारोह में देश भर से आए करीब सौ बाल साहित्यकारों की गरिमामय उपस्थिति में राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अखिलेश पालरिया , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. बजरंग सोनी जयपुर , विशिष्ट अतिथि किशोर श्रीवास्तव दिल्ली , अध्यक्ष डॉ. विमला भंडारी सलूम्बर राजस्थान , डॉ. आशा शर्मा जोधपुर के कर कमलों से बाल कहानी संग्रह के पांच एवं बाल कहानी प्रतियोगिता से पांच विजेताओं को समान्नित किया गया l कटनी से डॉ. सुधा गुप्ता ' अमृता ' को उनकी बाल कहानी ' गुल्लो बुआ ' पुरस्कृत करते हुए शाल , श्रीफल , प्रशस्ति पत्र , स्मृति चिन्ह एवं नगद धन राशि इकतीस सौ प्रदान कर सम्मानित किया गया l
शब्द प्रवाह में प्रकाशित आलेख/रचना/समाचार पर आपकी महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया का स्वागत है-
अपने विचार भेजने के लिए मेल करे- shabdpravah.ujjain@gmail.com
या whatsapp करे 09406649733
0 टिप्पणियाँ