बिलासपुर। नगर की कवयित्री डॉ. रेखा पालेश्वर को हिन्दी दिवस के कार्यक्रम में साहित्य मंडल नाथद्वारा राजस्थान द्वारा “हिंदी काव्य -भूषण” की उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया गया। 'हिंदी लाओ देश बचाओ' के तहत आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री साहित्य मंडल श्याम देवपुरा और उनकी पूरी टीम ने डॉ. रेखा पालेश्वर को स्मृति चिह्न, अंगवस्त्रम, अभिनंदन पत्र, श्री फल, शाल व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। डॉ. रेखा पालेश्वर शासकीय विद्यालय बुंदेला में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं। उल्लेखनीय है कि बीसवीं शताब्दी का गीतिकाव्य के ग्रंथ प्रकाशन के बाद विमर्श का रचनात्मक ग्रंथ हाल ही में भावना प्रकाशन दिल्ली से प्रकाशित हुआ है।
शब्द प्रवाह में प्रकाशित आलेख/रचना/समाचार पर आपकी महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया का स्वागत है-
अपने विचार भेजने के लिए मेल करे- shabdpravah.ujjain@gmail.com
या whatsapp करे 09406649733
0 टिप्पणियाँ