Subscribe Us

पंकज त्रिवेदी सहित पाँच साहित्यकार सम्मानित







कानपुर। शिक्षक दिवस पर शिक्षक एवं आशुकवि पं.शिव प्रसाद मिश्र की पावन स्मृति में स्टॉक एक्सचेंज सभागार कानपुर में शिवोहम साहित्यक मंच,कानपुर के तत्वावधान में शिक्षक-साहित्यकार अलंकरण समारोह आयोजित किया गया।




सम्मान समारोह का आरम्भ गणपति एवं माँ सरस्वती के समक्ष, सम्मानित शिक्षक साहित्यकारों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर एवं गीतकार सुरेन्द्र सीकर द्वारा प्रस्तुत वाणी वंदना से हुआ। श्रीमती सत्यवती मिश्रा पं. शिवप्रसाद मिश्र के चित्र पर पुष्पार्चन किया गया। अतिथियों का स्वागत कवयित्री भावना तिवारी ने किया।
सम्मानित होने वाले शिक्षक- साहित्यकारों में सुरेन्द्र नगर,गुजरात से सर्वश्री पंकज त्रिवेदी, किशनी,मैनपुरी से बलराम श्रीवास्तव, कानपुर से डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, बेगूसराय,बिहार से राहुल शिवाय समेत पाँच लोगों को श्रीफल,मुक्तामाल,अंगवस्त्र,प्रतीक चिह्न,सम्मानपत्र एवं पत्रपुष्प भेंट देकर “शिक्षक -साहित्यकार अलंकरण” एवं अर्मापुर पीजी कॉलेज की प्राचार्या डॉ. गायत्री सिंह को “साहित्य-सेवी शिक्षक अलंकरण” से, अलंकृत किया गया।
सम्मान समारोह का कुशल संचालन सफीपुर से पधारे कवि विश्वनाथ विश्व ने किया।
सभागार में अपनी महनीय उपस्थिति के माध्यम से कानपुर के अनेक वरिष्ठ साहित्यकार इस समारोह के साक्षी बने जिनमें समीक्षक लेखक डॉ. राकेश शुक्ला अनन्तिम पत्रिका के संपादक श्री सतीश गुप्ता, डॉ. शशि शुक्ला, डॉ. मधु प्रधान, डॉ. राधा शाक्य, डॉ. कमल मुसद्दी,कवि डॉ. कमलेश द्विवेदी, हरिलाल मिलन, रमेश मिश्र'आनंद' , देवी चरण कश्यप, सुबोध श्रीवास्तव,धीरज सिंह 'चंदन' समाज सेवी श्रीगोपाल तुलस्यान, उमा विश्कर्मा, डॉ. माहे तलत सिद्दकी, दीपांकर , गीतकार संदेश तिवारी, यश दुबे, सुषमा सिंह , ज्योति , सुपर्णा मिश्रा, मंजुला त्रिवेदी, सुरभि द्विवेदी , डॉ.पवन मिश्रा इत्यादि शामिल रहे।
मंच-व्यवस्था श्री सूर्यकान्त दीक्षित, सुश्री आदिका बाजपेयी, व अवनी तिवारी ने की।
धन्यवाद ज्ञापन गाथा ऑडियो प्लेटफ़ॉर्म के संस्थापक श्री अमित तिवारी द्वारा किया गया।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ