बिलासपुर। विकास संस्कृति साहित्य अकादमी द्वारा अभियंता दिवस समारोह के अवसर पर अभियंता डॉ बृजेश सिंह, सेवा निवृत्त वन संरक्षक आई. एन. सिंह ,भाषाविद डॉ विनय कुमार पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के द्वारा डॉ. अनिता सिंह को “साहित्य गौरव सम्मान” से सम्मानित किया गया। इसके पूर्व भी डॉ. अनिता “छत्तीसगढ़ रत्न” सहित अनेक सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। ये कविता, कहानी एवं समीक्षा लेखक के रूप में प्रसिद्ध हैं तथा वर्तमान में सेंट जेवियर्स हाई स्कूल व्यापार विहार बिलासपुर में व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं।
0 टिप्पणियाँ